UP MLC Chunav 2021: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति के लिए चुनाव कराने पर अब कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में है। पार्टी इसके लिए राज्यपाल से लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करने व चुनाव कराने की मांग करेगी। सपा को आशंका है कि भाजपा प्रोटेम सभापति परवरिष्ठतम सदस्य के बजाए मनोनयन के जरिए किसी सदस्य को लाएगी। भाजपा इस तरह प्रोटेम सभापति पद के रूप में शेष अवधि तक कार्य संचालन कराने की रणनीति परकाम कर रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अध्यक्षता में शुक्रवारको पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में उपरोक्त बातें हुई। इसमें आशंका व्यक्त की गई कि भाजपा विधान परिषद में लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही है। बैठक में विधान परिषद के सभापति का चुनाव कराने और इस संबंध में राज्यपाल से विधान परिषद में सभापति का चुनाव कराने की मांग की गई।

सपा ने तीन जिलों के अध्यक्ष घोषित सपा अध्यक्ष ने लखीमपुरखीरी में जिलाध्यक्ष पद पर रामपाल यादव नामित किए गए हैं। पीलीभीत में जिलाध्यक्ष एवं जिला महानगर सचिव पद पर क्रमशः जगदेव सिंह जग्गा तथा यूसुफ कादरी नामित किए गए हैं। कन्नौज में जिलाध्यक्ष कलीम उर्फ पप्पू के साथ जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल एवं दिनेश बाथम, जिला महासचिव राम प्रकाश तथा मुख्य प्रवक्ता गणेश द्विवेदी बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़े: Singhu: किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस अधिकारी घायल
26 जनवरी की घटनाओं की जिम्मेदारी ले भाजपा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार 26 जनवरी की घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी ले और कृषि कानून खत्म करे। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। सपा अध्यक्ष ने आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति का गठन किया है। इसमें मेरठ, सहारनपुर मण्डलों के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष रहेंगे।

शुरू होगा विधानसभा सत्र
उत्तरप्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। इस सत्र में योगी सरकारवित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पास कराएगी। इसी सत्र में सीएजी रिपोर्ट भी पेश होगी। चुनावी साल के मद्देनजर सरकार बजट के जरिए जनता को ढेरों सौगातें भी देगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने राज्यपाल की ओर से सत्र बुलाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी। राज्यपाल ने प्रथम सत्र 18 फरवरी की पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा मंडप में आहूत किया है। 19 फरवरी को बजट पास कराया जाएगा।सत्र में कोविड 19 संबंधी प्रोटोकाल का अनुपालन होगा।
किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरेगा किसान आंदोलन आने वाले दिनों में किस मोड़ पर जाता है, यह देखने वाली बात होगी लेकिन सत्र में सपा समेत विपक्षी दल सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगे। सपा तो इस मुद्दे पर सदन के बाहर भी नए नए तरीके से विरोध प्रदर्शन करती है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पर सरकार व विपक्ष आमने सामने होगा। बजट सत्र में विधायक निधि बहाली का मुद्दा भी उठ सकता है, साथ ही सरकार भी बजट के जरिए जनता को कई सौगाते देगी।

नए कृषि कानूनों को वापस लें: मायावती
UP MLC Chunav 2021: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से फिर से अनुरोध किया है कि कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि राज्यों में स्थिति को सामान्य करे। गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा ना बनाएं। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस मामले में यूपी के भाकियू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई है। सरकार ध्यान दे। उन्होंने लिखा है कि ‘बसपा ने तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला लिया है।’
इसे भी पढ़े: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने जारी किए चार नाम, जानिए किसे उतारा मैदान में