
Kurukshetra News:
–
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव अरनैचा में नहर से दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। परिवार में भी मातम पसर गया है। पुलिस ने सुमित व राकेश के शवों को निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिए हैं जबकि जांच भी शुरू कर दी गई है। यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी अलग-अलग गांव में दो लोगों की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि वे लोग कौन थे? न ही अभी तक ये पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या कर शवों को लटकाया गया है।
पुलिस अभी इस केस को सुलझाने में जुटी थी कि अब नहर में अचानक ही दो भाइयों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष जगदीश टामक ने बताया कि शवों की पहचान दो सगे भाइयों के तौर पर हुई है। मौत कैसे हुई है और वे नहर में कैसे पहुंचे… इस पर जांच की जा रही है। पुलिस को मृतकों की मां ओमबीरी ने बताया कि 19 जून को दोनों भाई घर का सामान लेने गए थे और इसके बाद से नहीं लौटे।