उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपीएटीएस) ने सोमवार को मुजाहिद आर्मी बनाने और देश में शरीयत कानून लागू करने की साजिश रचने वाले पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर कोर्ट (5 terrorists hatched a big conspiracy) में पेश किया. जिसके बाद एटीएस/एनआईए कोर्ट लखनऊ ने सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
एटीएस ने 29 सितंबर को केस दर्ज कर सबसे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अकमल रजा पुत्र मो. शराफत अली निवासी- कंकरकोला, हलियापुर, जिला सुल्तानपुर, सफील सलमानी उर्फ अली रजवी पुत्र मीर मोहम्मद, निवासी-राबट्सगंज सोनभद्र, मो. तौसीफ पुत्र इसरार अहमद निवासी-63ए, सुजातगंज, नई बस्ती, घाटमपुर, कानपुर और कासिम अली पुत्र बब्बू शाह निवासी सराय कदीम, थाना-खजुरिया, रामपुर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा: ‘UP में दलित, OBC और अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं’