मुंबई : सनी देओल की फिल्म गदर 2 धमाल मचा रही है. फिल्म आए दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. सनी देओल का हथौड़ा चल गया है और गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. गदर 2 अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने 12 दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.सनी देओल और अमीषा पटेल (400 Crore Club) एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें – कंटेंट के महत्व को अच्छे से समझता है ओटीटी : अदिति राव हैदरी

आइए आपको बताते हैं कि बारहवे दिन गदर 2 ने कितना कलेक्शन किया है.गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन से ही ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद से फिल्म रोजाना अच्छा कलेक्शन कर रही है. गदर 2 पहले वीकेंड तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी.गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बारहवे दिन 12.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 400.70 करोड़ हो गया है. फिल्म ने ग्यारहवे दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद गदर 2 की कमाई 400 करोड़ से बस कुछ दूर ही थी.

इसे भी पढ़ें – मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ‘अकेली’ जैसी फिल्म कर पाऊंगी : नुसरत भरूचा

400 Crore Club – गदर 2 की बात करें तो ये अनिल शर्मा के डायरेक्शन में फिल्म है. साल 2001 में आई फिल्म का सीक्वल है गदर 2. जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए हैं. गदर में जहां अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था वहीं गदर 2 में मनीष वाधवा इस किरदार में नजर आए हैं. विलेन बने मनीष वाधवा की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Share.
Exit mobile version