अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल (जी.एन.डी.एच.) के आई.सी.यू. में विगत देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से 2 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। लोग अपने मरीजों को लेकर अस्पातल के बाहर भागने लगे। मरीजों की चीखों-पुकार की आवाज अस्पताल के हर तरफ गूंजने लगी, जिसके चलते अस्पातल प्रशासन (fire in big hospital of Punjab) को स्थिति से निपटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग को बुझाने के लिए मश्कत करने में जुट गईं। काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन दो मरीजों की जान को नहीं बचा सका।

आई.सी.यू. के इंचार्ज व सरकारी मैडीकल कालेज के प्रिंसीपल डा. जे.पी. अत्री ने बताया कि ए.सी. के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और आई.सी.यू. में धुआं फैला हुआ था। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनकी हालत पहले से ही गंभीर थी। एक मरीज जहर खाकर भर्ती हुआ था, जबकि दूसरा मरीज कैंसर की बीमारी से काफी गंभीर बीमार था। उन्होंने कहा कि मरीज की मौत धुएं या आग से नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए पब्लिक हैल्थ को जांच सौंप दी गई है।

fire in big hospital of Punjab – अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. कर्मजीत सिंह ने कहा कि आग के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वह मरीज पहले से ही गंभीर रूप से बीमार थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद मरीजों की मौत हो गई है। सभी मरीजों को सुरक्षित तुरंत बाहर निकाल लिया था। उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। डा. कर्मजीत ने कहा कि वह आज चंडीगढ़ हैं और मामले की गहन जांच चल रही है।

 

 

Share.
Exit mobile version