जालंधर : भारत के राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए 10 नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224(1) के तहत की गई हैं, जो (10 new additional judges appointed) जरूरत के अनुसार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुमति देता है।
विधि और न्याय मंत्रालय ने 1 अगस्त 2025 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। सभी न्यायाधीश दो साल की अवधि के लिए अपने-अपने पद पर काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें – कारोबारी संजय वर्मा हत्याकांड में बड़ी अपडेट, गोली मारकर की गई थी हत्या
नए नियुक्त जजों के नाम इस प्रकार हैं:
वरिंदर अग्रवाल
मंदीप पन्नू
अमरिंदर सिंह ग्रेवाल
परमोद गोयल
रुपिंदरजीत चाहल
शालिनी सिंह नागपाल
सुभाष महला
सूर्य प्रताप सिंह
आराधना साहनी
यशवीर सिंह राठौर
10 new additional judges appointed – यह अधिसूचना नई दिल्ली के जैसलमेर हाउस से जारी की गई और इसे भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री जगंथ श्रीनिवासन ने हस्ताक्षरित किया है।