
ASI की शर्मनाक करतूत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानून के रक्षक ही जब भक्षक बन जाएं तो आमजन किससे न्याय की उम्मीद करेंगे। पलवल के हसनपुर थाना में हुए घटनाक्रम ने कानून व्यवस्था को आइना दिखाने का काम किया है। हसनपुर थाना में अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत देने पहुंची महिला की सुनवाई नहीं की गई।
थाने में मिले एएसआई ने एक व्यक्ति के साथ महिला को भेज दिया, जिसने उसे खेतों पर बने कमरे में ले जाकर अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी महिला को पलवल ले आए और तीनों ने दो दिन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद चौथे साथी के साथ मिलकर महिला को बेच दिया गया।
खरीदार ने भी महिला से दुष्कर्म किया और बाद में उसे अपने साले को सौंप दिया। साले ने महिला को बंधक बनाकर रखा और करीब एक माह तक उसका शारीरिक शोषण किया। थानेदार ने आरोपियों से एक लाख रुपये लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई न होने देने का आश्वासन दिया।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी एएसआई सहित सात नामजद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई पुष्पा के अनुसार, हसनपुर थाना अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती 23 जुलाई को वह हसनपुर पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत देने के लिए गई थी।