
गोली लगने के बाद घायल युवक अस्पताल में उपचाराधीन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 की मार्केट में सोमवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। गोली फाइनेंस का कार्य करने वाले युवक को लगी है, जिसको एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव संगवाड़ी निवासी विशाल सेक्टर-3 में अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने विशाल पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गोली विशाल को सीने में लगी है।
उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन पुलिस व सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोली चलाने वाले लोगों को काबू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अभी आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।