
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाने और सीडीएलयू में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपीए का नाम बदलकर इंडिया रखने से बेड़ा पार नहीं होगा। जनता के साथ मिलने जुलने से और जनता की सेवा करने से बेड़ा पार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाॅर्डर क्षेत्र नशे से काफी प्रभावित है। इसके चलते साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया गया है।
बोले- एक साथ हों सभी इलेक्शन तो मिलेगा लाभ, नहीं होगा समय खराब
कांग्रेस की ओर से पोर्टल के विरोध किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सार्वजनिक तौर पर भी कांग्रेस का धन्यवाद किया है। योजना का वह विरोध करते रहेंगे तो इससे उन्हें नुकसान नहीं लाभ मिलेगा। मेरी एडवाइज है कि वे पोर्टल का विरोध करते रहे। कांग्रेस इसका विरोध करती है तो वह जनहित नहीं चाहती। पहले के समय में लोग छोटे से काम के लिए सांसद, विधायकों और अन्य नेताओं के पास जाते थे और चंडीगढ़ जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
इसके चलते उन्होंने सरकार को पोर्टल के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा दिया है। परिवार की पहचान न होने के कारण पात्र और अपात्रों की जानकारी नहीं मिलती है। जो लाभ गरीब परिवारों को मिलना चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पाता था और दूसरे इसका लाभ उठा लेते थे। इसके चलते परिवार पहचान पत्र बनाया गया है। इससे पात्र और अपात्र की आसानी से पहचान की जा सकती है। दुनिया के बहुत से देश भी इस योजना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंचते हैं। एक सर्च में भी सरकार के पोर्टलों को बेहतर माना है।
इनेलो के सम्मान समारोह में इंडिया गठबंधन के नेताओं के पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के समय में आपस में पार्टियां अपनी जीत के लिए एलायंस करती हैं। पार्टी का नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह के भावनात्मक खेल नहीं खेलने चाहिए कि हम इंडिया नाम रख लेंगे तो हमारा बेड़ा पार हो जाएगा, बेड़ा पार होगा जनता के साथ मिलने जुलने से, जनता के बीच जाकर जनता की सेवा करने से। वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं आगे बढ़कर इसका समर्थन किया था। इससे लोगों का भी फायदा होगा और चुनाव के कारण जो विकास कार्य रुक जाते हैं उनमें भी गति आएगी। पांच दिन का लोकसभा का सेशन है अगर इस तरह का कोई फैसला आता है तो हम चुनाव के लिए तैयार हैं।
90 तस्करों की प्रॉपर्टी को तोड़ा, पूरे देश में है यही समस्या
नशा मुक्ति पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से लोगों में जागरूकता आई है। 90 ऐसे तस्कर हैं जिनकी हमने प्रॉपर्टी तोड़ी है। यह एक राज्य का विषय नहीं है इसमें हरियाणा के साथ पंजाब, जम्मू- कश्मीर हिमाचल भी है। यहां तक कि इसमें नाइजीरिया के लोग भी तस्करी में पकड़े गए हैं। यह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के तस्कर है। इन पर काबू पाने की मुहिम चल रही है और हरियाणा की इसमें लीड है, इस पर काबू पाया जाएगा।