
सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 सितंबर को दोपहर 2.55 पर सिरसा की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। जिसके पश्चात वह बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आने से पहले उनके रूट और कार्यक्रम स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी लंबे समय से टूटी पड़ी सड़कों की मरम्मत और सफाई करने में जुटा हुआ है। शहर में कहीं रोड पर पेंट का तो कहीं पर बिजली के तारों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम चल रहा है। यात्रा में शामिल होने के लिए जिलेभर के 10 हजार लोगों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।
वहीं शुक्रवार को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों की बैठक में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जिम्मेवारी का निर्वहन बेहतरीन तरीके से करें और भव्य कार्यक्रम का एक उदाहरण पेश करें।
यह कार्यक्रम समाज में फैल रही नशे जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन के लिए अभी तक दस हजार से अधिक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि शहर में साइक्लोथॉन 14 किलोमीटर की होगी। जहां-जहां से साइक्लॉथोन गुजरेगी वहां पर संबंधित विभाग के अधिकारी पानी व अन्य व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें।
साइक्लोथॉन को लेकर युवाओं में जोश, जिलावासी बढ़चढ़कर करें भागीदारी
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नशा के खिलाफ चलाई गई साइक्लोथॉन मुहिम को लेकर युवाओं में भारी जोश है। इसके लिए शहर व गांवों से युवाओं, विभागों, संस्थाओं सभी ने भागीदारी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि नशा के खिलाफ एकजुट हों और साइक्लॉथोन में अधिक से अधिक भागीदारी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एसडीएम वेद प्रकाश बैनीवाल, एसडीएम सुरेश रावेश, सिटीएम अजय सिंह उपस्थित रहे।
दो दिन में ये रहेगा मुख्यमंत्री का शेड्यूल
कार्यक्रम समय
16 सितंबर
सिरसा पुलिस लाइन में पहुंचने का समय : 2.55
वाया रोड से बार एसोसिएशन में कार्यक्रम : 3.00 से 4.00
निजी कार्यक्रम : 4.00 से 5.00
जन संवाद ऑडियो, मिनी सेक्टर : 5.00 से 6.00
जनसंवाद जनता भवन : 6.10 से 8.40
17 सितंबर
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में साइक्लोथॉन यात्रा को हरी
झंडी दिखाने का कार्यक्रम: सुबह 6.30 से 7.30 बजे
सीडीएलयू में सफाई कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित : 7.40 से 8.10
वापस पुलिस लाइन हेलीपेड पर पहुंचने का समय: 9.30 बजे
मुख्यमंत्री के आने से पहले शहर में चलाया सफाई अभियान
सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया गया। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में दोनों तरफ झाड़ियों और रोड पर फैली पेड़ों की टहनियों को हटाने के लिए दिनभर कर्मचारी काम करते हुए नजर आए। वहीं यहां पर स्ट्रीट लाइट ठीक करने, पोल दुरुस्त करने सहित अन्य व्यवस्था किए जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बरनाला रोड पर शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के सामने ही मंच तैयार किया जा रहा है। यहां से मुख्यमंत्री साइक्लोथाॅन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से होते ही साइक्लोथॉन यात्रा फतेहाबाद के लिए रवाना होगी।
शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में जमा की जा रहीं हैं साइकिलें
साइक्लोथाॅन यात्रा को लेकर शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में जिलेभर के बच्चों की साइकिलें जमा की जा रही हैं। जिलेभर के स्कूलों से साइकिलों को मंगवाया गया है। बात दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जिन बच्चों को मेले में साइकिलें दी गई थीं। उन सभी बच्चों की साइकिलों को खेल स्टेडियम में मंगवाया गया है। जिसे रविवार को साइकिल यात्रा में शामिल किया जाएगा। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे और अन्य लोग भी यात्रा में भाग लेंगे। हालांकि इसको लेकर पहले से ही स्कूलों में बच्चों को साइकिल को चलाने के लिए अभ्यास करवाया जा रहा है। ताकि यात्रा के दौरान कोई भी हादसा न हो सके।
रूट पर कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, मंगवाईं पांच अतिरिक्त कंपनियां
साइक्लोथाॅन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री सिरसा में पहुंच रहे हैं। जिसके चलते अब कर्मचारी, व्यापारी, किसान, सरपंच सहित अन्य संगठन भी इसके विरोध को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि पुलिस की ओर से पहले ही प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी गई थी। जिसके यहां पर कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे है। साइक्लोथॉन यात्रा और विरोध प्रदर्शन को लेकर जिले में चार से पांच पुलिस की अतिरिक्त कंपनियों को बुलाया गया है। जिन्हें अब अलग-अलग जगह पर ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सके।