
मृतक
– फोटो : अमर उजाला
रेवाड़ी के गांव टांकड़ी-बावल रोड पर मंगलवार को कैंटर व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई है। कैंटर गलत दिशा में आ रला था। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पिता-पुत्र पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। बावल थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार गांव टांकड़ी निवासी करीब 38 वर्षीय दीपक मंगलवार को वह अपने बेटे 12 वर्षीय बेटे भवदीप के साथ बाइक पर अपने गांव से ही कुछ दूर आगे मोहनपुर में एक पेट्रोल पंप पर गया था। वापस लौटते समय मोहनपुर के पास ही कैंटर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दीपक बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। हादसे की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस भी ट्रॉमा सेंटर पहुंची। पुलिस ने दीपक के चाचा सेना से रिटायर्ड कैप्टन भीम सिंह चौहान की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजनों के मुकाबिक, मृतक दीपक की एक बेटी भी है।