
सांकेतिक तस्वीर
–
रेवाड़ी में करीब छह माह पुराने विवाद में फैसला होने के बाद भी रंजिशन रविवार रात को एनएच 71 पर एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उपचाराधीन इब्राहिमपुर निवासी सरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बुआ के गांव सोहना के निकट हरचंदपुर में अपने बच्चों के साथ रह रहा है।
पीड़ित को फोन कर सोहना से बुलाया
इब्राहिमपुर आने पर करीब 6 माह पूर्व उसकी दोस्त कृष्ण के साथ कहासुनी हो गई थी। बाद में दोनों के बीच राजनीमा हो गया, परंतु कृष्ण उससे रंजिश रखने लगा। कृष्ण ने सोमवार दोपहर उसके पास फोन किया। उसे गांव आने के लिए कहा। रंजिश भूलने की बात मानते हुए वह कृष्ण का फोन आते ही सोहना से एक कैंटर पकड़कर आ गया। वह एनएच-71 के के पास संगवाड़ी उतरा तो कृष्ण वहां पहले से खड़ा इंतजार कर रहा था। उतरने के बाद वह अपना मोबाइल चेक कर रहा था। इसी दौरान कृष्ण ने पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं पैर की जांघ में लगी।