इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर व मुख्य अतिथि रणबीर गंगवा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मिसेज हरियाणा पूजा अहल्यान, राजदबार स्पेस टाउनशिप के मुख्य प्रबंधक पीयूष गोयल, अमोल स्टील के सीईओ अरुण गर्ग, सरस्वती ज्वैलर्स से शिवम जैन और अल्स्टोन से अमित ने दीप प्रज्वलित कर किया। फैशन में कुल तीन राउंड आयोजित किए गए। इस दौरान बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेकअप व बेस्ट ज्वेलरी कैटेगरी में 30 मॉडल्स रैंप पर उतरीं। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुनैना व मिस आंड्रेला भटाचार्यजी ने निभाई। मंच संचालन हिमानी खोखा ने किया।
मंच से संबोधित करती मिस हरियाणा पूजा।
चांद को देखकर चांद मुस्कुराया…
अपनी प्रस्तुति देती प्रतिभागी।
सम्मान मिलने पर अच्छा करने वालों का बढ़ेगा मनोबल
मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गाें को एक साथ लाकर उन्हें सम्मान देना सराहनीय है। अच्छा काम करने वालाें को सम्मान देने से उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। नए लोगों को भी ऐसा काम करने के लिए मनोबल मिलता है। अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए अमर उजाला लगातार अपनी श्रेष्ठ भूमिका निभा रहा है। मानव जीवन हमें सिखाता है कि अपने लिए कार्य न करें बल्कि समाज के लिए काम करें। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को जागरूक करें।
इनको मिला सम्मान
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, टीजीएसपी से प्रदीप दुहन, सुखदा अस्पताल से नमन जैन, सर्वेश हेल्थ सिटी से पुनीत वधवा, एएम स्कूल से सुदेश चहल, कवयित्री रिमन नैन, मलिक टयोटा से अक्षय मलिक, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष, डॉ. कर्णदीप, डॉ. अमित, पीआरओ अंकित, जीजेयू से डॉ. प्रज्ञा कौशिक, अथर्वा डिफेंस एकेडमी से अनिल चौधरी, स्प्रिंगफील्ड स्कूल से सिद्धार्थ खन्ना, केमिस्ट्री जोन से सुनील वर्मा, नारी तू नारायणी से पूनम, स्मॉर्ट शापिंग से विक्रम सिंह,लजीज होटल मनोज बंसल, ब्लू बैल्स स्कूल से सुनीता रेड्ढू, महादेव डेयरी से विकास शर्मा।
राजदरबार स्पेस हिसार शहर की एक मात्र ऐसी टाउनशिप है, जिसमें एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलती हैं। आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर ओर भविष्य की सुविधाएं को ध्यान में रखकर ये टाउनशिप तैयार की गई है। राजदरबार की आधुनिक सुविधा और सुंदरता को देख कर हर किसी ने अपने सपनों का घर लेने की इच्छा जताई। अमर उजाला के फैशन शो के लिए अमर उजाला को बहुत बहुत बधाई। – पीयूष गोयल, मुख्य प्रबंधक, राजदबार स्पेस टाउनशिप