तावडू: नगर की राधे कॉलोनी में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एक व्यक्ति ने शहर थाने में प्राथमिकी अंकित करा बयान दिया है कि 30 अक्तूबर को सायं करीब साढ़े 3 बजे किसी कार्य से तावडू आया था। जैसे ही पटौदी चौक पुलिस चौकी पर पहुंचा तो वहां एक महिला से मुलाकात हुई, जिसने कहा कि मैं राधा कॉलोनी में किराए पर रहती हूंI उसने अपना मोबाइल नम्बर मुझको दे दिया। इसके बाद से फोन में बातचीत होने लगी। महिला ने व्यक्ति को अपने किराये के मकान पर बुला लिया।
बयान में कहा है कि हम दोनों में प्यार हुआ और रिलेशनशिप में आए। युवक ने बताया कि एक दिन महिला से मिलने के दौरान 2 व्यक्ति युनुस निवासी सिलखो, दूसरा नाम पता ना मालूम उसके कमरे के बाहर खड़े हुए थे। युनुस ने मुझसे कहा कि तूने महिला के साथ दुष्कर्म किया है हम दोनों सीआईए स्टाफ से हैं या तो ढाई लाख रूपये दे दो वरना तुझे झूठे केस में फंसा कर जेल में डाल देंगे। केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से 10 हजार रुपये ऐंठ लिए और पैसे मंगवाने को कहा। धमकी दी की यदि पैसे नहीं मंगवाये तो जेल में जाएगा। इतना ही नहीं युनुस ने मेरे फोन से भाई से पैसे की बात की और कहा कि तेरा भाई यहां फंसा हुआ है।
युवक के भाई ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युनुस ने मेरे फोन से ही 112 नं. पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। तब तक महिला सहित दोनों युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर महिला, युनुस व साथी माहिर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी अंकित कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।