
बैंक से बाहर आते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिवानी में इंप्रूव्मेंट मार्केट के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एसी में गैस भरते समय अचानक तेज धमाका हो गया। जिसके कारण बैंक के अंदर धूआं ही धूआं फैल गया। इस धमाके से बैंक कर्मी के अलावा ग्राहक व आस-पास के दुकानदार भी तेज आवाज सुनकर सहम गए। इस दुर्घटना में एसी मैकेनिक घायल हो गया। इसके अलावा ग्राहक व अन्य बैंक कर्मियों को सुरक्षित बताया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार
हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। बैंक में एसी सर्विस के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था। बैंक के अंदर करीब 50 कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे। मैकेनिक बैंक के बाहर रखे एसी ढांचे को चेक कर रहा था। उसी दौरान एसी में गैस चैक करते हुए एसी अचानक से फट गया। एसी के फटने बैंक के अंदर धूआं ही धूआं फैल गया। बैंक के सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। धमाका इतना तेज आवाज के साथ हुआ कि बैंक की बिल्डिंग के शीशे टूट गए और एसी के ढांचे के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मैकेनिक घायल हो गया। मैकेनिक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार किया। वहीं, बैंक इंचार्ज ने इस बारे में सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी।
ग्राहकों को हुई परेशानी-
धमाके के कारण बैंक के अंदर उपस्थित सभी कर्मियों व ग्राहकों को बाहर निकाला गया। जबकि पूरे दिन के लिए लेने देने बंद रखने का फैसला किया। इस घटना से अंजान ग्राहक रुपयों की लेन देन के लिए बैंक में पहुंचे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला और उन्हें लेन देन नहीं करने दी गई। इससे मायूस व परेशान होकर बैंक के ग्राहक वापस लौट गए और लेन देन के लिए अन्य रास्तो का तलाश करने लगें
अधिकारी के अनुसार
एसी में अचानक धमाका हुआ। धमाके के कारण ब्रांच के अंदर धूआं ही धूआं फैल गया। बैंक के अंदर उपस्थित कर्मि व ग्राहक पूरी तरह से सुरक्षित है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। -ऋषिकांत, इंचार्ज, बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच, भिवानी।