
मौके पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिवानी के गांव बलियाली की बीसी चौपाल पर रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल के जन संवाद कार्यक्रम में आशा वर्करों के साथ नोंक-झोंक हुई। गुस्साई आशा वर्करों ने कृषिमंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद कृषिमंत्री को कार्यक्रम के बीच से ही लौटना पड़ा। वहीं पुलिस ने आशा वर्करों को कार्यक्रम स्थल से खदेड़ दिया। इसके बाद गांव गुजरानी में भी कृषिमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम स्थल के पास आशा वर्करों ने पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मचारियों से भी आशा वर्करों की खूब तू तड़ाक व नोंकझोंक तक हुई। आशा वर्कर यूनियन नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से दूर छोड़ दिया।
रविवार को गांव बलियाली में कृषि मंत्री जेपी दलाल का जन संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अपनी विभिन मांगों के समर्थन में आशा वर्करों ने भी ज्ञापन सौपना था। आशा वर्कर यूनियन जिला उप प्रधान दर्शना ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद मंत्री ने कहा कि इन मांगों पर कुछ नहीं कर सकते। इन मांगों को तो मुख्यमंत्री ही पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आशा वर्कर मंत्री से बोली कि वे कोई कार्रवाई नहीं कर सकते तो मंत्री किस बात के हैं और उन्होंने यह भी कहा कि जब आप लोग वोट मांगने आते हैं तब तो इस प्रकार की बातें नहीं करते। इस बीच आशा वर्कर व मंत्री में नोंक-झोंक हुई। बाद मे गुस्साई आशा वर्करों ने कृषि मंत्री दलाल के खिलाफ व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। यह सिलसिला करीब चार से पांच मिनट तक चला।
किसानों को फसल बीमा का पैसा हर हाल में मिलेगा: कृषि मंत्री
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को हलका विधायक बिशंबर वाल्मीकि के साथ गांव बलियाली, गुजरानी, मिताथल व घुसकानी में जनसंवाद किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बलियाली व मिताथल की गोशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये, गुजरानी की पंजाबी धर्मशाला के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा कृषि मंत्री ने घुसकानी में ई-लाइब्रेरी सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
जनसंवाद के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा रखी सभी मांगों पर उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूरा करवाया जाएगा और जिला स्तर की मांग को अधिकारियों से शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को फसल मुआवजा हर हाल में मिलेगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल और ऑनलाइन सेवाओं से बिचौलिया प्रथा समाप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में करीब आठ लाख पशुओं का बीमा किया गया है।
यूरिया और डीएपी पर ढाई लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है। जलभराव और बाढग्रस्त इलाकों को कृषि योग्य बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने कहा कि हलके के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने घुसकानी में श्मसान घाट की चहारदीवारी व अन्य सुविधाओं के लिए करीब 18 लाख रुपये मंजूर किए है।