दिल्ली समेत पूरे देश में Ramzan का मुकद्दस महीना शनिवार से शुरू होगा। दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार शाम Ramzan का चांद नजर आ गया। उलेमा ने कोरोना वायरस को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से घरों में ही इबादत करने की अपील की है। पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने रमजान की मुबारकबाद दी है।
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा, ‘मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली में कल पहला रोज़ा होगा।” मुस्लिम संगठन इमरात-ए-शरिया-हिंद ने एक बयान में बताया कि रूयत-ए-हिलाल कमेटी की राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम हुई बैठक में इस बात की पुष्टि हुई कि दिल्ली में चांद नजर आया है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी चांद दिखा है।
कमेटी के सचिव मौलाना मुइजुद्दीन ने ऐलान किया,”25 अप्रैल 2020 को Ramzan के महीने की पहली तारीख होगी।”मुफ्ती मुकर्रम ने कहा,”बिहार,कोलकाता,रांची और हरियाण समेत कई स्थानों पर चांद दिखा है।
इन्हे भी पढ़ें:-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला,जानने के लिए जल्दी क्लिक करें…..
” जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी शनिवार को पहला रोजा होने का ऐलान किया और मुस्लिम समुदाय को Ramzan की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन इसलिए लागू है ताकि लोग घरों में रहें और जितनी हो सके उतनी एहतियात बरतें।
पीएम मोदी ने मांगी दुआ
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘रमजान मुबारक! मैं सभी के लिए सुरक्षा,अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया,सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लाए। हम कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल करें और इस ग्रह को अधिक स्वस्थ बनाएं।’
उपराष्ट्रपति की अपील
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रमजान की मुबारकबाद देते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे घरों पर इबादत करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए दुआ करें। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ”रमजान के मुकद्दस माह के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबादLIVE Coronavirus Updates: हरियाणा में अब तक 248 मामलों की पुष्टि, 162 मरीज हुए ठीक
यह माह हमें अपने ईमान पर मुकम्मल यकीन रखने की प्रेरणा देता है। यह महीना सब के लिए रहम,रहमत और बरकत की दुआ करने का महीना है। इबादत हमारी जेहनी अच्छाइयों और आपसी भाईचारे से हमारे जीवन को रोशन करती है।’
उप राष्ट्रपति ने अपील की,”कोरोना से बचने के लिए,घरों में ही रह कर इबादत और दुआ करें। परस्पर दूरी रखें और सामुदायिक आयोजनों से बचें। प्रशासन तथा विशेषज्ञों के निर्देशों का पालन कर,कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों से सहयोग करें। घर में रहें,स्वस्थ रहें,सुरक्षित रहें।