
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
फरीदाबाद के एक ट्रेवल एजेंट ने जींद के एसडीएम को विदेश यात्रा करवाने के नाम पर दो लाख 81 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने न तो एसडीएम पंकज को पैसे वापस किए और न ही न्यूजीलैंड की यात्रा करवाई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर फरीदाबाद निवासी एक बेटे समेत उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीएम की शिकायत पर फरीदाबाद के माता-पिता व बेटे पर मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में जींद के एसडीएम आईएएस पंकज ने कहा कि वह छुट्टियों में विदेश यात्रा करना चाहते थे। उन्होंने फरीदाबाद के एक ट्रेवल गाइड लवीश जैन से संपर्क किया। लवीश जैन रिमी ट्रेवल्स के साथ सांझा तौर पर कार्य करता है। उन्होंने न्यूजीलैंड की यात्रा के लिए लवीश जैन से संपर्क किया। एसडीएम ने कहा कि उन्होंने दो लाख 81 हजार रुपये लवीश जैन के खाते में डाल दिए। यह पैसे हवाई जहाज की टिकट, घूमने आदि के खर्च के रुप में डाले थे।
यह पैसे उन्होंने अलग-अलग लवीश जैन, उसके पिता कमल जैन, उनकी माता रामा जैन के खाते में डाले। आरोपियों ने एसडीएम को न तो हवाई टिकट उपलब्ध करवाई और न ही ट्रेवल्स से संबंधित किसी प्रकार के कोई प्रामाणिक दस्तावेज ही उपलब्ध करवा। एसडीएम ने कहा कि आरोपियों ने न तो उनको राशि वापस करवाई और न ही यात्रा से संबंधी कोई टिकट दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी दीवान सिंह ने कहा कि लीवश जैन, कमल जैन तथा रामा जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।