गुडग़ांव: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बिलासपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोरक्षकों ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा कर गोतस्करों के ट्रक को पकड़ लिया। करीब एक किलोमीटर तक गोतस्करों ने अपना ट्रक डिवाइडर पार ले जाकर उल्टी दिशा में भी दौड़ाया। लेकिन गोतस्करों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को रुकवा लिया और एक आरोपी को भी पकडक़र पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं ट्रक से 8 जिंदा गाय सहित 26 गौवंश बरामद किए। जिनको मानेसर की गौशाला में भेज दिया गया। वहीं ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे जाने से दो गोवंश की मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर थाना पुलिस के अनुसार गुरुग्राम गोरक्षकों की टीम को सूचना मिली कि गोवंश से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश के बागपत की तरफ से केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते मेवात जा रहा है। इस पर टीम ने काउ टास्क फोर्स के साथ बिलासपुर क्षेत्र में कई जगह नाकेबंदी की। बिलासपुर में केएमपी पर तेज रफ्तार ट्रक आता दिखा। उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक नहीं रुका। इसके बाद काउ टास्क फोर्स और गोरक्षकों की टीम ने तीन किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया। गोरक्षकों के अनुसार इस दौरान ट्रक में मौजूद तस्करों ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। करीब दो किलोमीटर के बाद गोतस्करों ने अपना ट्रक डिवाइडर के दूसरी तरफ ले जाकर उल्टी दिशा में दौड़ाना शुरू किया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
इस दौरान ट्रक का अगला टायर भी पंचर हो गया, लेकिन गोतस्कर ट्रक को रिम पर भी दौड़ाते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद गोरक्षकों की टीम ने ट्रक रोककर ट्रक डाइवर को पकड़ लिया। उसकी पहचान नूंह के अलावलपुर निवासी नफीस के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथ पांच अन्य लोग भी थे। जो गोरक्षकों व पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। तस्कर गायों को भरकर गोकशी के लिए मेवात ले जा रहे थे। ट्रक में गोवंशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। इनमें दो गोवंशी मृत अवस्था में मिले। डाक्टरी जांच के बाद काउ टास्क फोर्स ने सभी गोवंश को गोशाला भेज दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया गया।


