कैथल: उपमंडल गुहला-चीका में सर छोटू राम की 142वीं जयंती पर किसान जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सर छोटू राम प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर सर छोटू राम के नाम से एक भवन बनाने के लिए सांसद ने 11लाख रुपए अनुदान की घोषणा की।
वहीं पांच राज्यों के चुनाव पर बोलते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर हम मिजोरम को छोड़ दें तो तीन राज्यों में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस पार्टी के साथ है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्षेत्रीय पार्टियों के होने की वजह से कड़ा मुकाबला है। मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलेगी।
उचाना सीट पर बोलते हुए सांसद बृजेंद्र ने कहा कि हम 6 दशक से उचाना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वह हमारा घर है, अगर किसी को गलतफहमी है कि हम किसी अनुशासन में बंध कर अपना घर किसी और को सौंप देंगे ऐसा नहीं होगा। हम अपना घर किसी को नहीं सौंपेगे।