
युवती को मारा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कैथल के कलायत क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के प्रेस प्रसंग की जानकारी मिली तो युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के साथ की साथ उसके शव को जला दिया। इस मामले में अभी तक युवक की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए युवक के परिजनों ने युवक की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। वहीं, युवती की हत्या मामले में सुरक्षा एजेंट की तरफ से युवती के माता-पिता व परिवार को अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
कलायत पुलिस को दी गई शिकायत में सुरक्षा एजेंट सुरेश कुमार ने बताया कि वह थाना कलायत में बतौर सुरक्षा एजेंट के तौर पर तैनात है। वह शुक्रवार रात के समय कलायत थाना में दर्ज गुमशुदगी के एक केस में जानकारी लेने के लिए गांव में पहुंचा था। उसे गुप्त सूचना मिली कि 14 सितंबर को दोपहर के समय लड़की अपने प्रेमी के साथ गुप-छुप तरीके से जाने की तैयारी में थी।
उसके परिवार वालों को बेटी के प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ जाने का पता चलने पर लड़की को काबू कर उसे अपने घर गांव में ले जाकर हत्या कर दी है और लड़की के शव को व साक्ष्यों को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से परिवार वालों ने दाह संस्कार करके जला दिया है। बेटी की हत्या करने में मां बाला देवी, पिता सुरेश कुमार और परिवार के अन्य व्यक्ति भी शामिल है।
वहीं, इस मामले में युवक के परिवार वालों ने युवक की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में कलायत थाना में हिसार के एक गांव निवासी युवक के पिता ने शिकायत दी कि कैथल के एक गांव निवासी बाला देवी व उसकी बेटी ने उसके बेटे से मारपीट की है। उसका बेटा बाला देवी की बेटी से मिलने के लिए गांव से कैथल के गांव में पहुंचा था। जैसे वह उससे मिलने के लिए पहुंचा तो युवती के माता व पिता ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद से उसके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला है। इसलिए उसकी तलाश की जाए।
जांच अधिकारी के अनुसार
इस मामले में डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में कलायत थाना व सीआईए टीमों को लगाया गया है।