गुडग़ांव, (ब्यूरो): कूरियर के जरिए ढाई करोड़ रुपए के एम्फ़ैटेमिन नशीले पदार्थ को इजराइल भेजने के मामले में हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले में एचएसएनसीबी (हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के अधिकारियों ने उद्योग विहार थाना गुरुग्राम में केस दर्ज कराया।
दरअसल, हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बीती 9 अगस्त को 512 ग्राम एम्फ़ैटेमिन (नशीले पदार्थ) बरामद किया था। जो कूरियर के माध्यम से इजराइल भेजा जा रहा था। इसकी बाजार में कीमत ढ़ाई करोड़ रुपए बताई गई है। इस मामले में जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि एक नवंबर को इस मामले में आरोपी जुबेर हसन खान निवासी वन विहार कालोनी देवनगर रोड जयपुर व श्रीकांत त्रिपाठी उर्फ कन्नू निवासी कीर्ति नगर गोपालपुरा लालकोठी जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जुबेर ने बताया कि उसको यह नशीला पदार्थ इजराइल भेजने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी रामलाल ने दिया था।
आरोपी जुबेर हसन खान के कहने पर आरोपी श्रीकांत त्रिपाठी ने यह नशीला पदार्थ दिल्ली के पुलकित नाम के व्यक्ति से लाकर पार्सल बनाकर डीएचएल कूरियर कंपनी जयपुर में जमा कराया था। वीरवार 2 नवम्बर को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी रामलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि इस पार्सल की एवज में एडवांस में उन्हें चार लाख रुपए दिए गए थे। यह नशीला पदार्थ मौसिको निवासी इजराइल को भेजना था। अब इस मामले में पुलकित तोमर निवासी मॉडल टाउन दिल्ली की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है।


