गुडग़ांव: मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों की कंपनी के बाथरूम में वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कंपनी कर्मचारी के खिलाफ बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। वहीं आरोपी को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी कंपनी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था।
जानकारी के अनुसार सोहना रोड पर स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बाथरूम में महिला कर्मचारियों की छुप कर अश्लील वीडियो बना रहा था। रात के समय वीडियो बनाने के दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। उसकी वजह से फोन की लाइट जल गई और फोन नीचे गिरने पर महिला को पता चल गया। महिला कर्मी ने इस मामले की जानकारी प्रबंधन को दी। कंपनी प्रबंधन ने आरोपी दीपक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया गया है। बादशाहपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया या है। उसके मोबाइल की भी जांच कर रहे है।