Bhupinder Singh Hooda said Congress does not need alliance in Haryana

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर भले ही I.N.D.I.A गठबंधन बन गया है लेकिन राज्यों में दलों के बीच सहमति बनती नहीं दिख रही है। हाल ही में हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला कह चुके हैं कि उन्हें आप और कांग्रेस से कोई परहेज नहीं है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस सक्षम है और यहां किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है। 

बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस को किसी भी दल के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है। अभय चौटाला ने I.N.D.I.A गठबंधन को समर्थन देने और गठबंधन के नेताओं को 25 सितंबर की रैली में बुलाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा यह इनेलो की मर्जी है। बता दें कि अभय चौटाला ने 25 सितंबर की रैली का आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण देने की बात कही है।

2024 के चुनाव में ही लागू हो महिला आरक्षण

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से महिला आरक्षण की पक्षधर रही है। इसलिए पार्टी ने संसद में पेश महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया गया है लेकिन इसमें एससी-एसटी के साथ ओबीसी महिलाओं के आरक्षण का भी प्रावधान होना चाहिए। कांग्रेस की मांग है कि महिला आरक्षण को भविष्य पर टालने की बजाय 2024 चुनाव में ही लागू किया जाना चाहिए।

Share.
Exit mobile version