
इनेलो नेता अभय चौटाला।
विस्तार
सीकर में हुई जजपा की रैली में पंचकूला से गए लोगों से हजार-हजार रुपये लेने के इनेलो विधायक अभय चौटाला के बयान पर जजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। जजपा पदाधिकारियों ने आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है। साथ ही कहा है कि हजार रुपये लेने का सबूत दें या माफी मांगें, नहीं तो पार्टी अभय चौटाला के खिलाफ मानहानि का केस करेगी।
गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पंचकूला जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन ने कहा कि कैथल रैली के विफल होने के कारण इनेलो बौखला गई है, इसलिए इनेलो विधायक बिना तथ्य के जजपा पर आरोप लगा रहे है। जजपा की सीकर की कामयाबी और इनेलो की कैथल रैली के फ्लॉप होने से अभय चौटाला झूठ बोलकर खुद की नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
कहा- कार्यकर्ता बताएंगे क्या सच और क्या झूठ
उन्होंने कहा कि जजपा की सीकर रैली में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ राजस्थान पहुंची थी। उनके पास रैली में गई सभी महिलाओं के फोन नंबर है, उनसे बात करके सच और झूठ का पता लगाया जा सकता है। इस मौके पर जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, महिला प्रदेश महासचिव सुदेश पंवार, महिला जिला अध्यक्ष रजनी धीमान व एडवोकेट बलवीर सैनी आदि भी मौजूद रहे।