राम मंदिर के लिए नींव का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण समिति ने इस की मजबूती के लिए राष्ट्रीय भू भौतिकी अनुसंधान संस्थान हैदराबाद से रिपोर्ट मांगी है 15 दिन में रिपोर्ट आते ही नींव निर्माण पर सारे संघ से दूर हो जाएंगे और पुरातन विधि से नीव की खुदाई करके सीमेंट बालू गिट्टी के मिश्रण की जगह है इसमें मिर्जापुर के पत्थरों का इस्तेमाल होगा नींव के नक्शे पर मुहर मंगलवार को मंदिर निर्माण समिति की दिल्ली में हुई बैठक में लगी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र ने तकनीकी विशेषज्ञों से न्यू का काम जल्द शुरू करने को कहा है इसे देखते हुए एनजीआरआई के 14 विशेषज्ञ 2 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और 8 दिन तक मिट्टी का अध्ययन अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिन में नींव का काम शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के इस डीएम ने बिताई रैन बसेरे में रात

इसरो से मंगवाए मंदिर निर्माण स्थल के चित्र
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसरो से मंदिर निर्माण स्थल के मंगवाया है पौराणिक मान्यता है कि जब गोस्वामी तुलसीदास के रामचरित मानस की रचना की थी तो उस समय सरयू जन्मभूमि के और करीब से बहती थी यही कारण है कि जमीन के नीचे रेत की परत है जबकि तलाश मजबूत और ठोस जमीन की है इस रोग के चित्र से पता चलेगा कि प्राचीन सचिव की धारा कहां तक थी

Dm को रैन बसेरे में क्यों बितानी पड़ी रात । Uttar Pradesh । Yogi Adityanath cm । Up News

https://www.amarujala.com/lucknow/foundation-of-ram-mandir-will-be-prepared-from-stones-of-mirzapur-pictures-of-temple-construction-site-ordered-from-isro

Exit mobile version