संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Updated Tue, 18 Jul 2023 02:08 AM IST

घग्घर नदी का घटता जल स्तर।
–
कैथल के गुहला-चीका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत अब बाढ़ ग्रस्त गांवों में विभाग की 64 टीमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। इसमें पांच मोबाइल टीमें भी शामिल हैं। वहीं, अब इन क्षेत्रों में डायरिया भी फैल चुका है।
सोमवार को दूसरे दिन डायरिया के 58 व बुखार के 164 मरीज मिले हैं। जबकि रविवार को डायरिया के 56 व बुखार के 117 मरीज मिले हैं। दूसरे दिन अन्य बीमारियों के भी 1163 मरीज मिले हैं। इसमें खुजली, दाद व त्वचा के अन्य रोग शामिल हैं।
उधर, पिछले दो दिन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें 6139 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर चुकी है। अब तक करीब 1015 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि विभाग टीमें अलर्ट मोड पर हैं। यहां पर फॉगिंग से लेकर अन्य बचाव कार्य शुरू करवाएं गए हैं। प्रयास है कि डेंगू के मच्छरों के लारवे को खत्म किया जाए।