मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई की है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई जोनल यूनिट ने ऑपरेशन गोल्डन स्वीप नामक विशेष अभियान के तहत एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी (10 kg gold was hidden inside stomach) गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 10.488 किलोग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना, जिसकी कीमत लगभग ₹12.58 करोड़ के करीब बताई जा रही है.
डीआरआई ने इस ऑपरेशन के दौरान 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बांग्लादेशी, छह श्रीलंकाई नागरिक, दो एयरपोर्ट स्टाफ (मीट एंड ग्रीट सेवा से जुड़े), दो हैंडलर और मुंबई स्थित मास्टरमाइंड शामिल हैं. डीआरआई को जानकारी मिली थी कि एयरपोर्ट स्टाफ की मिलीभगत से सोना तस्करी का काम किया जा रहा. आरोपी भारी मात्रा में सोना लेकर मास्टरमाइंड तक पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद डीआरआई की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट हुई और एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
इसे भी पढ़ें – BMC चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव: छठ पूजा के बाद बिहारी वोटरों के लिए खास रणनीति