
ट्रक से बरामद डोडापोस्ट
– फोटो : अमर उजाला
नारनौल के नांगल चौधरी स्थित सिरोही बहाली टोल प्लाजा नेशनल हाईवे 148 बी पर पुलिस ने ट्रक से डोडापोस्त बरामद किया है। डोडापोस्त को रबड़ प्लाई के नीचे छिपाया गया था। जब उसका वजन किया गया तो वह 2 किलो 354 ग्राम निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर
पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर पीबी 10 जीके 9506 में चालक मंजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी मिठ्ठा थाना बहणी मियाखा जिला गुरुदासपुर पंजाब व हैलपर चालक लखासिंह पुत्र उमराव सिंह वासी हरिपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर पंजाब अपने ट्रक में रबड़ प्लाई लोड किए हुए है। जिन्होंने रबड़ प्लाई के बीच में नशीला पदार्थ डोडा पदार्थ ( भुक्की) छुपाई हुई है। अगर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकते हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक ट्रक कोटपुतली की तरफ से आया, जिसको उन्होंने रुकवाकर चालक का नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी मिठ्ठा उपरोक्त बतलाया व सह चालक अपना नाम लखा सिंह पुत्र उमराव सिंह वासी हरिपुर बताया। पुलिस ने ट्रक में लोड रबड़ प्लाई को ट्रक से खाली कराया और जांच की। जांच में ट्रक में लोड़ रबड़ प्लाई के बीच में एक पोलोथिन में नशीला प्रतिबधित पदार्थ डोडा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने उसका वजन किया तो नशीला पदार्थ का कुल वजन 2 किलो 354 ग्राम मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।