चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को नूंह जिला के नल्हड़ गांव में स्थित नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख व समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने वहां के निवासियों से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नूंह हिंसा में मारे गए भादस गांव के शक्ति सिंह के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शक्ति सिंह के बच्चों का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला करवाया जाए तथा इनकी देखभाल करें।सनद रहे कि 31 जुलाई को भादस गांव के 35 वर्षीय शक्ति सिंह की नूंह हिंसा में मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने आज उनकी धर्मपत्नी व परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। सरकार इस हिंसा से प्रभावित नागरिकों के प्रति संवेदनशील है। हिंसा में जिन लोगों के जान-माल का नुकसान हुआ है, उनके परिजनों को क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिया जा रहा है। मुआवजे के कुछ मामलों की अभी जांच जारी है।मुख्यमंत्री ने भादस गांव के गुरुकुल में यज्ञशाला का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा गौशाला का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।