
अस्पताल में पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
जींद के गांव गतौली में शुक्रवार रात को पहले गाड़ी से बाइक को टक्कर मारी फिर रॉड से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक ने आरोपी को शराब नहीं पीने की नसीहत दी थी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गतौली गांव के ही युवक अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव गतौली निवासी जगमहेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई राममेहर के साथ रात को खेत में रखवाली करने गया हुआ था। खेत में गांव का ही अमित भी पहुंच गया जो कि शराब पीये हुए था। राममेहर ने अमित को शराब नहीं पीने की नसीहत दी, जिसको लेकर उनकी अमित के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर घर की तरफ चल दिए।
जब वह गांव के पास पहुंचे तो अमित ने अपनी बोलोरो गाड़ी से उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों भाई बाइक से नीचे गिर गए। अमित ने गाड़ी से रॉड निकालकर उसके भाई राममेहर पर हमला कर दिया, जिसमें राममेहर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में राममेहर को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने होने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी के अनुसार
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।