
Janmashtami 2023:
– फोटो : सभी फोटो- करुण शर्मा और दिनेश भारद्वाज
विस्तार
जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को चंडीगढ़ के मंदिरों में रंगारंग आयोजन हुआ। भगवान के जन्म के साथ ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे से शहर गूंज उठा। सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन और सेक्टर- 20 के श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भी भव्य आयोजन हुआ। दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।
कतारों में भी भक्त नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाते रहे। लोगों में भारी उत्साह दिखा। कई श्रद्धालु अपने बेटे-बेटी को राधा कृष्ण का रूप धराकर दर्शन के लिए आए। कई पिता बच्चे को कंधे पर उठाए चल रहे थे। हर ओर उत्साह का वातावरण रहा। पूरा शहर कृष्णमय हो गया। भक्तों ने अपने परिवार के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर सेक्टर-20 के श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के बाहर मेला लगा।
इस्कॉन चंडीगढ़ के सह अध्यक्ष अक्रूर नंदन दास ने बताया कि भक्ति से ओतप्रोत समारोह में करीब सवा लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने राधा माधव के दर्शन किए। बड़ी संख्या में लोग इस्कॉन में उपस्थित हुए और लड्डू गोपाल का अभिषेक किया। पूरा दिन कीर्तन का दौर चलता रहा। कीर्तन करते हुए श्रद्धालु नाच भी रहे थे।
सुबह चार बजे खुल इस्कॉन…
सुबह साढ़े चार बजे मंगल आरती और तुलसी आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। हरे राम… हरे कृष्ण नाम संकीर्तन भी भक्त करते रहे। प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस्कॉन के प्रवक्ता अकिंचन प्रियदास ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए सुरक्षा कर्मचारी हायर किए गए थे। साथ ही इस्कॉन के स्वयंसेवकों ने अपनी भूमिका निभाई।