
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कैथल के बालू गांव में ऑनर कीलिंग का मामले में पुलिस ने बेटी की हत्या करने वाले माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशों पर एक दिन का रिमांड भी हासिल किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मृतक युवती के माता-पिता ने बेटी के प्रेम प्रसंग के नाराज होने की बात कही है।
ये था पूरा मामला
गांव बालू में बीए में पढ़ाई करने वाली 21 वर्षीय युवती माफी की हत्या जिला हिसार के गांव खेड़ी चोपटा निवासी 23 वर्षीय युवक रोहित के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद कही थी। युवक गांव में उसकी बुआ के यहां आता-जाता था। इसके बाद ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला था। इस मामले की जांच डीएसपी सज्जन सिंह के नेतृत्व में कलायत थाना प्रभारी रोहताश कुमार की तरफ से की जा रही है। ऑनर कीलिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पहले दिन ही मृतक युवती के घर पर दबिश दे दी थी। इसके बाद एक दिन तक मृतक युवती के माता व पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की थी। अब पुलिस ने मृतक युवती के पिता सुरेश और माता बाला देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी के अनुसार
थाना प्रबंधक रोहताश कुमार ने बताया कि कतायत थाना में 15 सितंबर को ही रोहित के लापता होने की एक शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंट सुरेश कुमार इसी मामले में जांच करने के लिए गांव में जांच के लिए पहुंचा। इसके बाद ही युवती के ऑनर कीलिंग की जानकारी मिली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद थाना कलायत के सुरक्षा एजेंट एचसी सुरेश ने शिकायत दी थी।
शिकायत में बताया था कि अनुसार वह 16 सितंबर को गुमशुदगी के एक मामले में जांच दौरान गांव बालू में मौजूद था, उसको गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि माफी पुत्री सुरेश को प्रेम संबंध गांव खेड़ी चोपटा जिला हिसार निवासी रोहित के साथ चल रहा था। जो 14 सितंबर को दोपहर के समय माफी रोहित के साथ जाने की तैयारी में थी। इस बात को परिजनों को पता चलने पर परिजनों ने लड़की माफी को काबू करके उसकी हत्या कर दी तथा लाश व साक्ष्यों को खुर्द बुर्द करने के लिए शव का दाह संस्कार कर दिया। जिस बारे परिजनों के खिलाफ थाना कलायत में केस दर्ज किया गया था।