
डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपासना ने संभाला पदभार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के कैथल जिले के नवनियुक्त डीसी आईएएस प्रशांत पंवार व एसपी आईपीएस उपासना ने सोमवार को जिला में अपना पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त डीसी प्रशांत पंवार ने अधिकारियों से परिचय किया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए समय में अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिलें। कहा कि सरकार द्वारा लागू की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने में देरी न करें।
जिले में नए डीसी व एसपी के पहुंचने पर एसडीएम कपिल कुमार, एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, डीएसपी उमेद सिंह, डीएसपी सुनिल कुमार, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी सज्जन कुमार, सभी थाना प्रबंधक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। कैथल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया।
वहीं, 47वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभालने के एसपी उपासना का जिला के पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी उपासना ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा व नशे की रोकथाम को प्राथमिकता दी जाएगी। अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।
कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक योजना के तहत काम करेंगीं। कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।
जिन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाएंगे। महिला संबंधी मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाएगा। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।