सीएम योगी आदित्यनाथ आज बेरली को 3405 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. आज वे बरेली आ रहे हैं. यहां से वह शाहजहांपुर जाकर भाजपा के दिवगंत विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद फिर बरेली में विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ें – ISIS से जुड़ा एक इनामी आरोपी गिरफ्तार, दूसरे ने अदालत में आत्मसमर्पण किया
3,405 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे. इस दौरान वह शहरवासियों को 3,405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 2,700 करोड़ की 57 परियोजनाओं का शिलान्यास और 705 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. वहीं, सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी मंगलवार से ही तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – यूपी के लोगों को रजिस्ट्री के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, योगी सरकार देने जा रही ये सुविधा
स्वास्थ्य सेवाओं का भी जानेंगे हाल
मुख्यमंत्री शाहजहांपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.20 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 12.30 बजे बरेली क्लब मैदान पहुंचेंगे.1:30 बजे तक विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा होगी. वहीं, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. जनसुनवाई पोर्टल पर विभागों की स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल भी जानेंगे.