हांसी : शहर के अग्रसेन चौक के नजदीक रविवार रात भीषण हादसा हो गया। करीब रात करीब 12 बजे ट्रक नियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। दुकान मालिक राजीव ने बताया कि आज सुबह जब उनके पिता सुबह सैर के लिए गए थे, तभी वो दुकान की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान राज स्वीट्स के साथ लगती किसान तंबाकू भंडार में एक ट्रक की टक्कर हुई है। तभी उन्होंने दोनों दुकान के मालिकों को इस घटना की सूचना दी। देखते ही देखते दोनों मालिक और आस-पास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए।
राज नमकीन के मालिक राजीव ने बताया कि ट्रक जींद की तरफ से आ रहा था। तभी न जाने ड्राइवर को नींद आई या क्या हुआ कि ट्रक एकदम सीधा आकर उनकी दुकान के साथ लगती किसान तंबाकू भंडार दुकान में टकरा गया।
राज नमकीन स्वीट्स की दो दुकानें ट्रक की टपेट में आईं हैं। जिनमें से एक दुकान का नुकसान हुआ है। किसान तंबाकू भंडार दुकान का भी काफी नुकसान हुआ हैं। ये घटना होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।