
अंबाला में हादसा
– फोटो : अमर उजाला
अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित काली पलटन पुल के पास संस्कार के लिए जा रहे गीता गोपाल के शव वाहन व ट्रक में भिड़त हो गई। यह हादसा शनिवार करीब 11 बजे हुआ। बताया जाता है कि ट्रक हाईवे किनारे बिना किसी रिफ्लेक्टर के खड़ा था और शव वाहन टकरा गया। हादसे में शव वाहन सवार करीब 13 महिलाएं, युवा व बुजुर्ग घायल हो गई। हालांकि कई को मामूली चोटें भी आई।
घायलों को छावनी नागरिक अस्पताल में करवाया दाखिल, जहां वह उपचाराधीन
देखते ही देखते हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने आनन-फानन में उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में भेजा, जहां सभी उपचाराधीन है। डॉक्टर के मुताबिक एक युवक की बाजू में कांच लगने के कारण गहरा घाव हो गया तो वहीं एक युवक की छाती में गंभीर सोच आई है। जबकि दो महिलाओं की टांग व बाजू में फ्रेक्चर है। इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव वाहन व ट्रक को किनारे करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी। जबकि फरार चल रहे ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर हादसे में तेजा की हो गई थी मौत, तीन बाद करने जा रहे थे संस्कार
हादसे में घायलों की पहचान अंबाला सिटी के मनमोहन नगर निवासी 30 वर्षीय सरजू लाल, गोपी चंद व महिला संतोष, बेबी, अर्शिता, सरोज, रेखा, हुसनी देवी , सुनीता के रूप में हुई। जबकि लालडू निवासी रिश्तेदार डेविड युवक के बाजू में कांच लगा। नीलोखेड़ी निवासी रंजना व लक्ष्मी, सोनिया भी चोटिल हो गई। घायल सरजू लाल ने बताया कि उनके मौसा तेजा कपड़े सप्लाई करने का काम करते थे। वह ग्वालियर गए थे और एक ट्रक ने 28 जून को कुचल दिया था। उसके बाद शव 30 जून की शाम को अंबाला पहुंचा था। ऐसे में रिश्तेदार सभी जमा होकर सुबह मनमोहन नगर से अंबाला कैंट गांधी मैदान के सामने कब्रिस्तान के लिए निकले थे कि अचानक काली पलटन पुल पर हादसा हो गया।