उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पैसों के लेन-देन में एक व्यापारी की उसके दोस्तों ने कार की सीट बेल्ट से गला घोटकर पहले हत्या की और फिर उसके (your father has been finished) शव को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया. मृतक व्यापारी के बेटे ने शक होने पर जब आरोपियों से अपने पिता के बारे में जानकारी लेना चाहा तो हत्यारों ने बेखौफ होकर कहा कि हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है. मृतक के बेटे ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद व्यापारी की हत्या में शामिल दोनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को गंग नहर से बरामद कर लिया है.

दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भारती कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय व्यापारी नवीन मित्तल सोमवार की शाम उधारी के पैसों की वसूली करने के लिए घर से निकले थे. जब वो घर लौटकर वापस नहीं आए तो परिजनों ने व्यापारी की खोजबीन की. पता चला कि वह गांधीनगर स्थित अपने दोस्त नमन जिंदल की दुकान पर उधारी के पैसे मांगने के लिए गए था. वहां नमन का साथी आतिश भी पहले से ही मौजूद था.

बताया जा रहा है कि इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर जब विवाद हुआ तो आरोपी नमन जिंदल और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी नवीन मित्तल की कार की सीट बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों हत्यारों ने कार से शव को भोपा गंग नहर में ले जाकर ठिकाने लगा दिया.

your father has been finished – मृतक व्यापारी नवीन मित्तल देर रात तक घर नहीं लौटे. चिंता में बेटे अभिषेक ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो पता चला कि व्यापारी गांधीनगर स्थित किरयाना व्यापारी नमन जिंदल की दुकान पर गांधीनगर गए थे. इसके बाद परिजनों ने जब नवीन जिंदल की दुकान पर पहुंचकर व्यापारी के बारे में जानकारी लेना चाहा. आरोपी नमन और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी के पुत्र से कहा कि हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है.

 

 

Share.
Exit mobile version