अयोध्या तो बस झांकी है, मथुरा काशी बांकी है। ये नारे लंबे समय से लगते चले आ रहे हैं और हिन्दू समाज इन नारों के माध्यम से मुगलशासन में तोड़े गए हिन्दू मंदिरों को वापसी लेने की बात कहता है।

मैें न्याय की बात करता हूं- सीएम योगी 

ये नारा तब और जागृत हो गया जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में मुस्लिम समाज से अपील करते हुए काशी और मथुरा को हिन्दू समाज को सौंपने की बात कह डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के साथ अन्याय हुआ है। जब मैं न्याय की बात करता हूं तो हमें 5 हजार वर्ष पुरानी बात याद आने लगती है।

इसे भी पढ़ें – भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को पहुंचेगी यूपी, 20 जिलों…

उस समय पांडवों के साथ भी अन्याय हुआ था। उस समय कृष्ण कौरवों के पास गए थे। उन्होंने कहा था पांडवों को केवल पांच गांव दे दो। यही अयोध्या के साथ हुआ, यही काशी के साथ हुआ और यही मथुरा के साथ हुआ था। लेकिन यहां की आस्था केवल 3 के लिए बात कर रही है। बता दें, काशी और मथुरा, दोनों जगहों को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है।

Exit mobile version