लुधियाना: लुधियाना में तहसीलदार के घर पर विजीलैंस रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सब रजिस्ट्रार (पश्चिमी) में हुई करोड़ों रुपए की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में विजीलेंस ब्यूरों ने तहसीलदार (vigilance raid at tehsildar’s house) और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी इस मामले में कोई उच्चाधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।
vigilance raid at tehsildar’s house – लेकिन, विजीलेंस टीम ने आज सब रजिस्ट्रार (पश्चिमी) में और तहसीलदार के घर पर छापेमारी की है, जहां से काफी सारे दस्तावेजों को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस को तहसीलदार के घर से काफी कुछ मिला है। फिलहाल, कुछ देर बाद इस संबंधी विजीलेंस अधिकारी खुलासा कर सकते है।