अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने देश और विदेश में शोक की लहर दौड़ा दी है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक (MEA expressed grief) शामिल थे.

घटना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अहमदाबाद में जो घटना घटी है. वह एक बेहद दुखद हादसा है. इस दुर्घटना मेंहमने कई लोगों को खोया है.

MEA expressed grief – रणधीर जायसवाल वे उन सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस हादसे में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह स्थिति अभी भी बदल रही है और बचाव कार्य जारी हैं. सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें कुछ समय और प्रतीक्षा करनी होगी.

जानें हादसे पर MEA ने क्या कहा

प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आवश्यक अपडेट संबंधित विभागों नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया, और अन्य आधिकारिक एजेंसियों के माध्यम से साझा किए जाएंगे.

इस बीच, भारत में स्थित पुर्तगाल दूतावास ने भी हादसे पर दुख जताया है. दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि हम भारत से यूनाइटेड किंगडम जा रहे एयर इंडिया के विमान AI171 की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे. हमारी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.

विदेशी नागरिकों को मिलेगी पूरी सहायता

दूतावास ने यह भी सूचित किया कि भारत में स्थित भारतीय दूतावास संबंधित विदेशी नागरिकों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने आपातकालीन सहायता के लिए एक विशेष नंबर +351 911 991 939 भी जारी किया है.

Share.
Exit mobile version