Floating Restaurant : उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज वैसे तो संगम पर लगने वाले माघ मेला, अर्ध कुंभ, और महाकुंभ की वजह से जाना जाता है. लेकिन अब प्रयागराज को पानी में तैरते हुए रेस्टोरेंट यानी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए भी जाना जाएगा. क्योंकि यूपी के लोगों को यह खास तोहफा नए साल पर मिलने जा रहा है. आप भी इस रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री योगी

फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

Floating Restaurant – बता दें कि इसमें एक फाइव स्टार होटल की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी. लेकिन मेन्यू में सिर्फ शाकाहारी डिशेज होंगी. यमुना नदी की पवित्रता का विशेष ख्याल रखा गया है. इस रेस्टोरेंट के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के पकवान बनाने में माहिर शेफ तैनात किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir : अद्भुत और अकल्‍पनीय होगी रामलला की मूर्ति, कौन बना रहा है इसे?

इन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

इसमें सिजलर, स्ट्रीट फूड, मॉकटेल और अन्य व्यंजनों का लुत्फ लोग उठा सकेंगे. इसकी लंबाई करीब 51 मीटर तक होगी. इस रेस्टोरेंट में कुल 45 सीटें हैं.  पर्यटक छह सीटों वाली स्पीड बोट और 30 सीटों वाली कैमराइन बोट से भी इस रेस्टोरेंट तक पहुंच सकेंगे. जिसकी शुरुआत 2024 यानी नए साल पर प्रयागराज वासियो को गिफ्ट के तौर पर की जाएगी.

Exit mobile version