भोपाल : मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 एवं 10 जनवरी 2024 को प्रदेश विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा के पहली बार निर्वाचित एवं अनुभवी सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, लाभ के (Two Day Awareness Programme) पदों संबंधी लोकसभा की संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल सिंह सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वतजनों का मार्गदर्शन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – जनकल्याण और विकास की सभी योजनाएं जारी रहेंगी : डॉ. मोहन…

विधानसभा के अवर सचिव नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से विधानसभा में भेंट की और कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार, 09 जनवरी को प्रातः 11 बजे मानसरोवर सभागार में होगा।

Two Day Awareness Programme – उद्घाटन सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे। सत्र के प्रारंभ में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह का संबोधन होगा। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आभार उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व प्रातः 10.30 बजे कुण्ड स्थल पर सामूहिक छायाचित्र भी लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी साधारण सांसद हैं, उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दें…

प्रबोधन कार्यक्रम का प्रथम सत्र ‘प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण विषय पर केंद्रित होगा। इस विषय पर उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मंगलवार को लोकसभा में लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल सिंह का भी उद्बोधन होगा। वहीं, मंगलवार को द्वितीय सत्र का विषय ‘संसदीय प्रक्रियाएं-स्थगन, ध्यानाकर्षण, अविलंब लोक महत्व की सूचनाएं-महत्व तथा उनका उपयोग’ रहेगा।इस सत्र में पूर्व सांसद राज्यसभा सुरेश पचोरी का व्याख्यान होगा।

Share.
Exit mobile version