दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा पेड़ बाइक सवार और कार पर गिर गया. इस हादसे में बाइक पर मौजूद बाप-बेटी घायल हो गए. गुरुवार की सुबह से ही हो रही मुसलाधार बारिश से प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, बाहर (tree fell on bike and car) निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई. भारी बारिश के कारण APS कालोनी और पड़पड़गंज के साथ-साथ कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया और ट्रैफिक धीमा हो गया.

कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी के साथ-साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा समेत क्षेत्रों में तेज बरसात देखने को मिली. दिल्ली में अभी यमुना नदी खतरे के निशान से करीब बह रही है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं मेनका गांधी, कहा- जानवरों के साथ दुर्व्यवहार का कोई समर्थन नहीं

बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं. राजघाट से लेकर रामलीला मैदान तक और रिंग रोड से लेकर आरके पुरम तक, हर जगह बारिश से परेशानी ही परेशानी है. सड़कों पर कई फीट पानी गया है और इस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह स्लो हो गया है.

tree fell on bike and car – सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड पर जल भराव इस कदर हुआ कि गाड़ियों के टायर और बंपर पानी में डूब गए. कुछ ऐसी ही स्थिति भारत मंडपम के सामने नजर आई. वहां बनी टनल को जल भराव की वजह से बंद कर दिया गया.

Share.
Exit mobile version