नई दिल्ली : करोल बाग थाना पुलिस ने कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुए कर्मचारी दिलीप कुमार को लगभग 900 किलोमीटर दूर बाड़मेर से और अशोक विहार निवासी ड्राइवर रजनीश उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलीप कुमार ने नए नंबर से पत्नी को कॉल किया तो इसके जरिए पुलिस ने 10 लाख समेत उसे धर दबोचा वह दिल्ली से जयपुर जिस टैक्सी में गया था। ड्राइवर ने बैग से 20 लाख निकाल लिए थे। जिससे 17.50 लाख बरामद हुए। दोनों से चोरी के पैसे से खरीदे दो फोन और कार भी जब्त कर ली। पुलिस पकड़े गए (Thief Employee Arrested) आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें – आतंकी अर्श उर्फ डल्ला के 2 शूटर गिरफ्तार, एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद

Thief Employee Arrested – सेंट्रल डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि एसीपी अजय कुमार सिंह और एसएचओ दीपक मलिक की देखरेख में एसआई विक्रम सिंह और जांच अधिकारी एचसी मनोज कुमार, एचसी मोनू की टीम बनाई गई। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी को नए नंबर से कॉल की है। लोकेशन दिल्ली से 900 किलोमीटर दूर बाड़मेर की निकली। वहां की पुलिस को सूचना दी, जिसने दिलीप को पकड़ कर 10 लाख बरामद किए।

इसे भी पढ़ें – भाजपा समर्थकों ने आप कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की

आरोपी ने बताया कि करोल बाग से जयपुर के लिए टैक्सी ली। रास्ते में दो महंगे फोन खरीदे, जिसमें एक ड्राइवर को दिया। तीन लाख रुपये एक लोकगायिका पर खर्च किए, जबकि एक लाख खाने-पीने में उड़ा दिए। नशे में 20 लाख चोरी कर ड्राइवर भाग गया, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया। पुलिस को कारोबारी चमन देवास ने अपने कर्मचारी दिलीप के खिलाफ 35 लाख रुपये चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी राजस्थान के सिरोही जिले का रहने वाला है, जिसे चार
महीने पहले ही नौकरी पर रखा था। पुलिस ने 5 अक्तूबर केस दर्ज कर लिया।

Share.
Exit mobile version