फिरोजपुर : जिले में 12वीं के विद्यार्थी का हैरानीजनक कारनामा सामने आया है। गांव गट्टी राजो के सरकारी स्कूल के पढ़ते इस विद्यार्थी के बैग की तलाशी लेने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर में नशा तस्करों द्वारा इस स्कूली बच्चे का इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच खुलासा हुआ है कि, नशा (checking of students bags) तस्कर स्कूली बच्चों के जरिए हथियारों की डिलीवरी करवाते रहे हैं। आपको बता दें कि, विद्यार्थी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें देसी पिस्टल बरामद हुई।
checking of students bags – सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया। इस मौके पुलिस ने बताया कि नशा तस्कर स्कूली बच्चों को लालच देकर हथियारों की डिलीवरी करवाते थे और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को भी 5 हजार रुपए दिए गए थे।