• सेवा दौरान मेरठ में 4 जून को ली थी अंतिम सांस

रायबरेली। भारतीय थल सेना के जवान अमर शहीद धनराज यादव की स्मृति में रायबरेली के तहसील लालगंज के ग्राम बरहा में एक द्वार का लोकार्पण किया गया।

शहीद धनराज यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव भारतीय थल सेना में फरवरी 2002 में भर्ती हुए थे। मेरठ में तैनात धनराज की बीती 4 जून 2021 को अचानक बीमार होने के कारण उनकी आकस्मिक मौत हो गई थी।

शहीद सैनिक के सम्मान में द्वार का निर्माण सीएपीएफ सैनिक परिवार रायबरेली के द्वारा उनके माता-पिता पत्नी एवं बच्चों एवं परिवार के सदस्यों तथा ग्राम प्रधान व गांव एवं क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति द्वार का उदघाट्न सम्पन्न हुआ।

उदघाट्न अवसर पर पिता दुर्गा प्रसाद यादव, माता श्रीमती राजवती, पत्नी श्रीमती ममता यादव, पुत्र राज यादव एवं अंश यादव, भाई शिवराज यादव, वीरेंद्र यादव, बहन श्रीमती चेतना यादव एवं ग्राम प्रधान रामकिशोर, ग्रामवासी कृष्ण, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार, राम लखन, रामस्वरूप प्रजापति, रमेश यादव, लक्ष्मण यादव, गौरीशंकर, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र यादव, गणेश शंकर, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

सीएपीएफ सैनिक परिवार में एडवोकेट जय सिंह यादव, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, उमेश कुमार, महेश कुमार, अतुल यादव, आनंद यादव, पीके विलियम, ज्ञान सिंह, अवधेश यादव, पिंटू यादव, विपिन यादव, विनोद कुमार, योगेश्वर यादव, अमित यादव, आशीष यादव, सौरव यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version