दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 30 मई की सुबह एक सूटकेश में अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी युवती नीलेश (उम्र 25)के रुप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सतेंद्र यादव का मृतक नीलेश से 5 लाख रुपए का लेनदेन भी जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसके अलावा सतेंद्र को (murder in Delhi) नीलेश पर अवैध संबंधों को लेकर शक भी हो गया था. जिसके बाद सत्येंद्र ने उसे चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

इसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में शव को बंद कर दिया. सूटकेस में बंद शव को गाड़ी में रखकर दिल्ली से चलकरहापुड़ के पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत एक रजवाहे में फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सामान बरामद किए हैं.

murder in Delhi – सूटकेस में महिला के शव की शिनाख्त करने लिए हापुड़ से लेकर दिल्ली तक पुलिस ने लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जब कहीं जाकर इस घटना का खुलासा हुआ. मृतका नीलेश का आरोपी सतेंद्र यादव से काफी समय से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. इस बीच आरोपी सत्येंद्र यादव ने अपनी प्रेमिका नीलेश से करीब 5 लाख रुपये लिए थे जिससे उसने नई कार खरीदी थी. मृतक नीलेश अपने पैसों को वापस मांग रही थी. जिसके बाद से इन दोनो के बीच दूरियां होने लगी.

Share.
Exit mobile version