अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों को भी निमंत्रण दिया है. हालांकि, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने इस धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में बदल दिया है. इसी बीच बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण किया अस्वीकार, भाजपा हुई हमलावर
राम मंदिर निर्माण से विपक्ष को हो रही है जलन
वहीं बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से की जा रही बयानबाजी को लेकर उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को जलन हो रही है. उन्हें कभी लगा ही नहीं था कि राम मंदिर का निर्माण होगा.
इसे भी पढ़ें – गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त हुए तो भारत मजबूत होगा…
अयोध्या में जारी है प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सड़कों को सजाया गया है और उन पर खूबसूरत स्ट्रीट लैंप लगाए गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी संख्या में वीवीआईपी यहां पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को 110 के करीब चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं.