मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली व छठ समेत आने वाले सभी पर्वों पर स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी (Strict Orders From CM) इंतजाम किए जाएं। उन्होंने शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें – घाघरा में बढ़ के बाद टूटा बांध, मऊ जिले के कई गांवों में घुसा पानी
वह रविवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी पर्वों पर होने वाली तैयारियों व बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अतिवृष्टि के बीच राहत कार्यों को तेज करने तथा आम न को स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता जैसे विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, डीएम, एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी-डीआईजी रेंज, सीएमओ, नगर आयुक्त, डीपीआरओ, नगर पालिकाओं के ईओ, जिला स्तर पर तैनात अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता (विद्युत) आदि अधिकारियों की सहभागिता रही।
Strict Orders From CM – मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों व गोदामों का आबादी से दूर रखा जाए। जहां पटाखों का क्रय-विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं। पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो। इन्हें लाइसेंस समय से जारी कर दिया जाए। पर्यावरण और हम सभी के स्वास्थ्य की दृष्टि से अति संवेदनशील पटाखों के क्रय-विक्रय को हतोत्साहित किया जाए।
इसे भी पढ़ें – यूपी में सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, इलेक्ट्रिक कार पर 1 लाख तथा स्कूटी-बाइक पर 5000 की छूट
थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। छोटी सी घटना लपरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना देरी किए डीएम व एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। हर नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें, ताकि बाजार आने वाले लोग ट्रैफिक जाम में न फंसें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे और पीआरवी 112 एक्टिव रहे।